[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेल अधिकारी कर्मचारियों ने मनाया गणतंत्र दिवस।


एडीएन गर्ग ने किया ध्वजा रोहण,रेलविकास को लेकर
कर्मियों को डीआरएम का दिया संदेश वशुभकामनाएं,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा रामलीला ग्राउंड पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े धूम धाम के साथ75 वां गणतंत्र दिवस मनाया, 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे सहायक मंडल इंजीनियर श्यामसुंदर गर्ग ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने परेड़ के साथ झंडे को सलामी दी, ध्वजारोहण के पश्चात सहायक मंडल इंजीनियर श्याम सुंदर गर्ग ने जयपुर मंडल रेल प्रबंधक की ओर से रेल कर्मियों के नाम दिए गए संदेश को पढ़कर सुनाया,

गर्ग ने मंडल रेल प्रबंधक के संदेश में बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे दिनों दिन प्रगति की ओर अग्रसर है जिसमें रेल अधिकारियों कर्मचारियों की ईमानदारी कड़ी मेहनत व निष्ठा का ही परिणाम है उन्होंने संदेश में कहा कि रेलकर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति सदा तत्पर रहे,उन्होंने रेल कर्मचारियों – अधिकारियों को शुभ कामनाएं प्रेषित की है। इस मौके पर डॉ. आनंद तंवर, एस. एस. सतीश कुमार,आईपीएफ राजेश सिंह, जीआरपी प्रभारी गुलजारीलाल,एस आई पीएफ विक्रमसिंह,सी एलआई.दिनेश सुरोलिया, एसएसई(वे)रजनेश कुमार, श्रवन कुमार, मयंक शर्मा, अभिषेक दीक्षित, संजय चौधरी,जसवंत यादव तथा रेलवे स्काउट एंड गाइड्स मास्टर घनश्याम कुमावत के नेतृत्व में ध्वजारोहण पर स्काउट और गाइड से मार्च पास्ट व परेडप्रदर्शन किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]