[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीनाथ जी मंदिर के लालन प्रभू के बड़े मुखिया जी भगवान दास जी के निधन की खबर सुनकर नगर में छाई शोक की लहर।


नाथद्वारा वल्लभ की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर के श्री नंद नंदन प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी (लालन प्रभु) के बड़े मुखिया जी परम आदरणीय श्रीमान भगवान दास जी सांचिहर के सामाचार मिलते ही नगर सहित वैष्णव जन मे शोक की लहर छा गई, गौर तलब है कि मुखिया बावा विगत कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे ,

व श्री जी मन्दिर में सबसे उम्र दराज अनुभवी सेवा थे वल्लभ कुल के आशीर्वाद व आज्ञा से उनके जीवन में प्रभू लालन को लेकर कई ऐतिहासिक ब्रजयात्रा, सहित सैकडो उत्सव मनोरथ आयोजन में आपका योगदान रहा, आप के गोलोक वास की खबर सुनकर सभी ब्रजवासी सेवा वालो में शोक की लहर छा गई
सेवा वाले ब्रजवासियों ने प्रभु श्रीनाथजी बाबा से प्रार्थना की गोलोकवासी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान कर , परिवार जनों को संबल प्रदान करें , प्रभु इच्छा प्रबल है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]