वल्लभ कुल के गादी पति गो.ति.108 श्री राकेश जी श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री एवं आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा साहब
व गो.चि.श्री लाल बावा ने श्री ध्वजाजी का किया आरोहण।
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने भी किये श्रीध्वजाजी आरोहण के दर्शन।
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर से तिलकायत श्री गो.ति.108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज विशाल बावा की प्रेरणा से हैदराबाद के वैष्णव लक्ष्मीदास आर शाह और उनकी कमेटी के सदस्यों की विनती पर दि.25/1/2024, गुरुवार को साक्षात श्रीजी प्रभु ध्वजाजी के रूप में 35 वर्षों के पश्चात हैदराबाद श्री ध्वजा जी के रूप में पधारे !
वल्लभ कुल की परंपरा में श्रीजी प्रभु अपने वैष्णव जनों को दर्शन देने स्वयं उनके घर पधारते हैं और इसी भाव से श्रीजी प्रभु ध्वजा जी के रूप में वैष्णव जन अपने घर वल्लभ कुल की आज्ञा से अपने घर पद्रावनी करवाते हैं और इसी क्रम में तिलकायत श्री की आज्ञा से श्री ध्वजाजी हैदराबाद पधारे! हैदराबाद में श्री ध्वजाजी का यह आनंद उत्सव दिनांक 25/1/से 28/ 1रहेगा इस दौरान तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहेब के दिशा निर्देशन में अलग-अलग दिन विभिन्न प्रकार के मनोरथ एवं उत्सव के रूप में मनाया जाएगा!
इस से पूर्व श्री ध्वजाजी का आरोहण हैदराबाद शहर की सड़को पर पुष्प वर्षा के मध्य भव्य शोभायात्रा के साथ श्री ध्वजाजी मुख्य आरोहण स्थल जलविहार नेकलेस रोड, हैदराबाद पर पधारे जँहा मुख्य मनोरथी लक्ष्मीदास आर शाह एवं उनकी कमेटी के सदस्यों व हजारों वैष्णव जनों ने श्री ध्वजाजी की अगवानी की एवं भव्य स्वागत किया तत्पश्चात वल्लभ कुल गौरव गादी पति गो.ति.108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री एवं आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव युवराज गो.चि. श्री 105 श्री विशाल बावा व कुल दीपक गो. चि.श्री लाल बावा ने श्रीजी प्रभु की छवि के ऊपर श्री ध्वजाजी का आरोहण किया तथा श्री विशाल बावा ने श्री जी प्रभु एवं श्री ध्वजाजी की आरती उतारी ! इस अवसर पर श्री ध्वजाजी के दर्शन करने हजारों की संख्या में हैदराबाद में वैष्णव जनों का। आपार जन सैलाब उमड़ पड़ा ! इस अवसर पर श्री ध्वजाजी के मुखिया संजय सांचीहर, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, मंदिर मंडल के सदस्य समीर चौधरी,तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, समाधानी उमंग मेहता सहित ब्रजवासी सेवा वाले उपस्थित थे !