
रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- सोमवार को अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में नागौर के पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। जानकारी के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित पदक नागौर में तैनात जेठाराम सिंवर सहायक उप निरीक्षक व गिरवरदान चारण हैड कांस्टेबल अपराध शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक नागौर को

अति उत्कृष्ट पदक लक्ष्मीनारायण सहायक उप निरीक्षक गोपनीय शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक नागौर व महावीरसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर नागौर को उत्कृष्ट पदक से सोमवार को महानिरीक्षक पुलिस रेंज अजमेर व जिला पुलिस अधीक्षक नागौर द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला सीएलजी सदस्य भागीरथ सोनी ने बताया इनको पदक मिलने की खुशी में अजमेर से नागौर मे प्रवेश होते ही भागीरथ सोनी जिला सीएलजी सदस्य, अभिषेक अरूणा सोनी असावरी, राजेंद्र सोनी कार्तिक, जमना, मानु तारा,किशनलाल,सोनू प्रवीण,भानु सोनी परिवार द्वारा नागौर जिले में प्रवेश करते ही शहीद स्मारक स्थल पर साफा व माला पहनाकर तथा मिठाईयां खिलाकर अभिनंदन किया गया ।

इस मौके पर सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों ने सोनी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने वर्दी का मान सम्मान किया है यह बहुत ही खुशी की बात है।


Author: Aapno City News
