राजकीय चिकित्सालय ब्लड सेन्टर की प्रथम वर्षगाठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


शिविर में 51 यूनिट हुआ संग्रहित


रिपोर्टर–विमल पारीक

कुचामनसिटी। राजकीय जिला चिकित्सालय ब्लड सेन्टर कुचामन की स्थापना के प्रथम वर्षगाठ पर सोमवार को ब्लड सेन्टर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला कलक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रधान सविता चौधरी, युवा नेता आशीष चौधरी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रहलाद राम बाजिया ने किया ।



जिला ब्लड
सेन्टर के प्रभारी डॉ. जयप्रकाश ढाका व राजेन्द्र कुमार सारण ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सा ब्लड सेन्टर में आयोजित शिविर में शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं उनमे उत्साह भी देखने को मिला। साथ ही इस ब्लड बैंक द्वारा हर समय जरूरत मन्द को मरीज को तत्काल ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है।

पार्षद सुरेश सिखवाल , हिराराम कड़वा, लायन्स क्लब कुचामन फोर्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामकाबरा, मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील ,पार्षद अयुब शेख ,सबिक उस्मानी आदि ने अवलोकन किया।

शिविर में वी. के गुप्ता, डॉ. शकील अहमद राव डॉ. ऋषि माथुर, डॉ. कैलाश शर्मा ,अनवर हुसैन, नरेश जोशी ,रविकान्त अतिक अहमद, सुनिल राठी, महेन्द्र बाजिया, धर्मपाल , युसुफ खान आदि ने सेवाएं दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer