रिपोर्टर–विमल पारीक
कुचामनसिटी
नगर में पुलिस बल के साथ नगर परिषद ने दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा किए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुचामन एडीएम रविंद्र चौधरी व परिषद आयुक्त पिन्टू लाल जाट के नेतृत्व में
नगर परिषद अमले ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश पर पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इसमें परिषद एईएन ललित गुप्ता,
सफाई अधिकारी राजेन्द्र कुमार के साथ महेन्द्र ,कनवर लाल,बबलू ,अशोक लखन, पुलिसकर्मी श्रवण ,नबाब,जहागीर ,विजेन्द्र सिंह,सन्तरा देवी आदि ने
पुराने रोडवेज बस स्टैंड ,गोल प्याऊ,लॉयन्स सर्किल,अम्बेडकर सर्किल ,डीडवाना रोड़, राजकीय अस्पताल रोड़ आदि जगहों
से दुकानदारों और ठेले वालों के द्वारा सामान रोड पर रखकर, रोड पर ठेले लगाकर अतिक्रमण करने व सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा पर जुर्माना कर चालानी कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया।
सभी दुकानदारों को और ठेलेवालों को हिदायत दी कि रोड पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित करने में सहयोग करें।
साथ ही मेडिकल की दुकानों व
जांच सेन्टरों को विधायक दी गई कि अगर बिना लाइसेंस के कोई पाया गया तो उसे खिलाफ कानूनी कार्य की जाएगी।