एन डब्ल्यू आर ई यू के तीनों ब्रांचो की संयुक्त मीटिंग का आयोजन। रेल कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन सदैव तत्पर: मुकेश माथुर,


फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेल कर्मचारीयों की समस्याओं के समाधान के लिए एम्पलाई यूनियन सदैव तत्पर है, यह वक्तव्य एआईआरएफ के नेता एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने फुलेरा एम्पलाईज यूनियन कार्यालय पर तीनों ब्रांचो की संयुक्त बैठक में उपस्थित रेल कर्मचारियों, यूनियन सदस्यों को कहे,

उन्होंने आवाहन किया कि मेरे खून का एक-एक कतरा रेल कर्मियों के काम आएगा परंतु रेल कर्मचारी भी मुझे उतना ही सहयोग दें जिससे मुझे बल मिल सके। मुकेश माथुर ने यहां उपस्थित रेल सेवा निवृत कर्मियों,रेल करमचारियों व यूनियन के सदस्यों को यूनियन की रीति नीति के बारे में बताते हुए कहा रेलवे में एम्पलाइज यूनियन ही ऐसा संगठन है जो कर्मचारी हित के लिए सदैव लड़ता रहता है और उनके हक को दिलवाने में सदैव तत्पर रहता है

उन्होंने उपस्थित कर्मियों को कहा कि हमें सदैव मजबूती रखते हुए ईमानदारी और कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखनी होगी। बैठक की अध्यक्षता किशनलाल जाट ने की, विशिष्ट अतिथि मंडलमंत्री मुकेश चतुर्वेदी,गोपाल मीणा व अनूप शर्मा थे। मंच संचालन मंडल सह सचिव नरेंद्र चाहर ने किया। बैठक में रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में उल्लेख करते हुए मंच के सामने रखा,

इस पर विशिष्ट अतिथि की मुकेश चतुर्वेदी ने सभी समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए पुरजोर शब्दों में आश्वासन दिया वहीं जो उच्च स्तर की समस्याएं थी उनके बारे में जोन महामंत्री मुकेश माथुर के द्वारा चर्चा कर निवारण करने को कहा इस मौके पर बी एल मीणा, शंकर लाल,राम सिंह यादव,भव्यओबेरॉय, लाट साहब मीना, मनोज कुमावत, सहीत रेल सेवा निवृतकर्मी भागचंदकुमावत महेशसहायशर्मा, लालचंद कुमावत,ए एस मल्होत्रा, ललितओबेरॉय, नोनीहाल सिंह,देवीलाल कुमावत, लक्ष्मीकांत कुमावतऔर रमेश चंद्र कुमावत सहीत सैकड़ो रेल कर्मचारी मौजूद थे। बैठक संपन पर पोस्ट बाद प्रसादी का अभी आयोजन रखा गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer