[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कल्याणमल की सेवा निवृत्ति पर स्टाफ ने दी भाव भीनी विधाई।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर अजमेर से 31 जनवरी को कल्याण मल कुमावत वरिष्ठ सहायक के पद से सेवा निवृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भाविनी विदाई दी,

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा की कुमावत एक सलीन व्यक्तित्व के धनी हैं इन्होंने विद्यालय के लिए अपनी संपूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया है, हमें दुख: हो रहा है कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी हमें छोड़कर आज हमसे पृथक हो रहे हैं, और खुशी इस बात की है कि इन्होंने अपने जीवन का समय जो हमारे बीच में खुशी और मर्यादित तरीके से राजकीय सेवा करते हुए निभाया और इन्होंने हमें प्रेरणा दी है जो विष्मर्णिय रहेगी,

प्रधानाचार्य शर्मा ने समस्त स्टाफ की ओर से कल्याण मल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल राजकार्य से ही मुक्ति मिली है अब जो समय व्यतीत करना है व पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए स्वतंत्रता पूर्वक परिवार के साथ स्वस्थ रहकर निभाए हम ऐसी ही कामना करते हैं कार्यक्रम का मन संचालन दिनेश चंद्र गौढ ने किया जबकि विद्यालय की!

शिक्षक मीना सिंह ने, रहे ना रहे हम……. महका करेंगे…… गाना सुना कर कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की मधुलिका सिंह, रेणु दिवाकर,प्रीतिअरोड़ा, हरि इच्छा पाराशर,हरिनारायण पाराशर,नरेंद्र सिंह हाडा, लोकेंद्रप्रताप सिंह, आरती चौहान,

विष्णु पाराशर, चेतनपंवार,गोपाल पंवार, लोकेश पाराशर,सहित स्टाफ ने स्मृति चिन्ह एवं जीवन ज्योति शब्दों से अलंकृत लिखित तस्वीर भी भेंट करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]