कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के कच्ची फाटक के पास स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अल्पसंख्यक में विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार शुक्ला और विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल रऊफ, भामाशाह हनुमानराम गुर्जर, डी पी व्यास, अब्दुल लतीफ खिलजी, संतोष कुमार, महेंद्र सैनी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व पूर्व प्रधानाचार्य ने विद्यालय में उपस्थित भामाशाहों व विद्यालय की पूर्व उत्कृष्ट छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि शुक्ला ने कहा की दूर दराज से आकर बालिकाएं शांत, सुंदर और स्वच्छ वातावरण में यहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही मध्यम, गरीब व अल्पसंख्यक की छात्राओं तक शिक्षा पहुंच रही है। पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की विशेषता बताते हुए कहा की जिन क्षेत्रों में लड़कियों का साक्षरता प्रतिशत कम है उन क्षेत्रों में ये विद्यालय स्थापित किए गए है। जिन क्षेत्रों में लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय नहीं है उन क्षेत्रों में ये विद्यालय स्थापित किए गए।

उन्होंने बताया इस विद्यालय में बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क छात्रावास, निःशुल्क यूनीफार्म तथा निःशुल्क भोजन और पुस्तकों आदि की उचित व्यवस्था है। वरिष्ठ शिक्षक अब्दुल रऊफ ने बालिकाओं को शिक्षा के मूल मंत्र, आत्म रक्षा, उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आमना बानो ने विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं, शिक्षा प्रतिशत एवं भामाशाओं द्वारा दी गई सुविधा के बारे में बताया।

साथ ही उन्होंने मांग की कि रेलवे ट्रैक के कारण पाठ्य पुस्तकें, खाद्य सामग्री सहित अन्य कार्यों हेतु आवागमन रेल पटरियां पार करके होता है। उन्होंने रेलवे अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की है। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आमना बानो, जैनब बानो, विजय लक्ष्मी, परमेश्वरी देवी, पुष्पा चौधरी, समीना परवीन, परवीन सहित छात्राओं के अभिभावक व भामाशाह मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer