फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री राम नगर के अजमेरी गेट स्थित हजरत सैयद लोटन शाह बाबा का उर्स मेला 1 फरवरी 2024 कोआयोजित किया गया मेले में 1 फरवरी 2024 को बरोज जुम्मेरात गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे मजारे शरीफ पर कुरान ख्वानी हुई,
तथा दोपहर 2:00 बजे राज बाजार मदरसे से चादर लाई गई जो मुस्लिम मदरसा ढाणी कारीगरान से होते हुए मजारे शरीफ पहुंचेगी, जबकि इसी दिन गुरुवार को बाद नमाज ईशा रात्रि 9:00 बजे से महफिले कव्वाली कार्यक्रम मशहूर कव्वाल नौशाद शोला सरवर शरीफ के द्वारा विभिन्न तरंगों में कव्वालियां व भजनो को सूरूली धुनों में पेश की गई जिन्हें सुनकर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनी से कव्वालों का हौसला अफजाई किया।
तथा सुबह 4:00 बजे कूल की रस्म अदा की।इससे पूर्व रात्रि 10:00 बजे सांभर के खादिम व सदस्यों के आगमन पर मेला कमेटी द्वारा उनका सफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मेला कमेटी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस व राजस्थान पुलिस का आभार प्रकट किया है।
इस बार मेला कमेटी में सदर शोयब गॉड, नायब सदर आसिफ अब्बासी, सेक्रेटरी सकुर अब्बासी, संयोजक स्माइल मनिहार,सहसचिव त्रिलोक सैनी व सादिक मंसूरी, विधि सलाहकार अभिषेक वर्मा, केशियर इरफान छिपा रहे, उर्स मेले में फारुख खान अगवान व अब्दुल राशिद का भी सहयोग रहा।