[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हिंदूमुस्लिम एकता प्रतीक हजरत सैयद लोटन शाह बाबा का उर्स संपन्न।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री राम नगर के अजमेरी गेट स्थित हजरत सैयद लोटन शाह बाबा का उर्स मेला 1 फरवरी 2024 कोआयोजित किया गया मेले में 1 फरवरी 2024 को बरोज जुम्मेरात गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे मजारे शरीफ पर कुरान ख्वानी हुई,

तथा दोपहर 2:00 बजे राज बाजार मदरसे से चादर लाई गई जो मुस्लिम मदरसा ढाणी कारीगरान से होते हुए मजारे शरीफ पहुंचेगी, जबकि इसी दिन गुरुवार को बाद नमाज ईशा रात्रि 9:00 बजे से महफिले कव्वाली कार्यक्रम मशहूर कव्वाल नौशाद शोला सरवर शरीफ के द्वारा विभिन्न तरंगों में कव्वालियां व भजनो को सूरूली धुनों में पेश की गई जिन्हें सुनकर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनी से कव्वालों का हौसला अफजाई किया।

तथा सुबह 4:00 बजे कूल की रस्म अदा की।इससे पूर्व रात्रि 10:00 बजे सांभर के खादिम व सदस्यों के आगमन पर मेला कमेटी द्वारा उनका सफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मेला कमेटी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस व राजस्थान पुलिस का आभार प्रकट किया है।

इस बार मेला कमेटी में सदर शोयब गॉड, नायब सदर आसिफ अब्बासी, सेक्रेटरी सकुर अब्बासी, संयोजक स्माइल मनिहार,सहसचिव त्रिलोक सैनी व सादिक मंसूरी, विधि सलाहकार अभिषेक वर्मा, केशियर इरफान छिपा रहे, उर्स मेले में फारुख खान अगवान व अब्दुल राशिद का भी सहयोग रहा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]