मकराना (मोहम्मद शहजाद )। शहर के बाईपास रोड़ पर स्थित यूनीक अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय गुमशुदा व्यक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल व डायरेक्टर डॉक्टर डोमिनिका मारिया खड़े ने जानकारी देते हुए बताया की हर साल 3 फरवरी को राष्ट्रीय गुमशुदा व्यक्ति दिवस एक लापता व्यक्ति की पहचान करने के लिए देश का ध्यान काफी देर तक केंद्रित रखता है।
उन्होंने बताया कि हमें हर किसी का पता रखना चाहिए और हमें हर किसी से मिलकर रहना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर साविओ ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को स्कूल में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें राइटिंग कंपटीशन, डिबेट कंपटीशन, क्लासरूम क्लीनिंग कंपटीशन मनाकर विधार्थियों ने केक काटकर एक दूसरे से भाईचारे से रहने का वचन दिया।
इस दौरान स्कूल की हेड गर्ल दिव्या लोहिया, हेड बॉय सुफियान खोखर, लक्ष्मिता शर्मा, डोमिनिका मारिया, पुष्पा मैडम, जाकिर हुसैन, आकाश, गोपाल मेघवाल, अनमोल, नीतू मेघवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।