लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी के कमल सीनियर सेकेंडरी हिंदी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों ने क्राफ्ट अलग-अलग कलेक्शन और चित्रकला प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से घर में अनुपयोगी वस्तुओं के द्वारा अलग-अलग आकृतियों जिसमें देशभक्ति की फोटो लगाकर और भगवान की तस्वीर प्राकृतिक सौंदर्य को उल्लेखित किया बच्चों ने प्लास्टिक पीली मिट्टी आदि से अलग-अलग मॉडल बनाएं।
छात्र सुरेंद्र सैनी मनीषा अक्षरा ने लकड़ी बोतल गोंद और लेंस की सहायता से स्टेथीस्कोप का मॉडल भी बनाया । छात्र मनीष माली और कन्हैया लाल ने गोबर गैस का प्लांट बनाकर उसके उपयोग बताएं। इंग्लिश मीडियम के छात्र मयंक मीणा ने सौर परिवार का मॉडल बनाया और उसने अपने नन्हे नन्हे हाथों से चंद्रयान का मॉडल व्हाइट पैज इंजेक्शन सीरीज ग्लूकोज की नली से बनाया।मोती सिंह राजपुरोहित ने पवन चक्की बनाकर सबको मोहित किया। अलीना ने पृथ्वी के ऊपर होने वाले दिन रात का मॉडल भी तैयार किया। सोनिया और मनीषा ने साथ मिलकर नोट छापने की मशीन बनाई जिसमें एक तरफ व्हाइट पर डालते हैं तो दूसरी तरफ ₹500 का नोट निकलता है। कुछ बच्चों ने एटीएम मशीन बनाई डस्टबिन बनाया प्राकृतिक सुनहरी बनाई पत्तियों का संग्रह किया अलग-अलग बीजों का संग्रह किया रूपए पैसे और फूलों का संग्रह भी किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने पुराने जमाने में कुएं से कैसे पानी निकलने का यंत्र भी बनाया। संचालक शैलेश राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार की अलग-अलग एक्टिविटी से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ प्रयोग व प्रतियोगिता का भी नॉलेज बढ़ता है बच्चों ने अपने द्वारा बनाई गई चीजों को लंबी दूरी तक याद रखते हैं ।ओमप्रकाश की गोड़ ने बच्चों को धन्यवाद दिया महेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का जीवन में क्या फायदा है।इस अवसर पर चैन सिंह चारण प्रदीप सुशील संजय सेन श्रीनिवास बिश्नोई आनंद सिंह नरेंद्र सिंह दामोदर सोनी शाहबाज रामकुमार शेखर कश्यप गोगाराम जितेंद्र सिंह अजय सिंह मुकेश कुमावत सुभाष अमित कुमार परिणीता आए गए मेहमानों के द्वारा बच्चों को बहुत सराहना मिली। बच्चों को जीवन में बहुत अच्छा फायदा होगा इस तरह के रोचक तथ्य सीखें।