फुलेरा (दामोदर कुमावत)
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत द्वारा उ प रेलवे महा प्रबंधक को पत्र भेज कर अमृत भारत योजना के तहत फुलेरा जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों के तहत पुरानी पुलिया को तोड़कर नई पुलिया बनाई जाएगी इस कार्य में करीब एक से डेड वर्ष लगेगा। दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि दैनिक रैल यात्रियों व आम पैसेंजरों को पूर्व में बनाई गई नई पुलिया से जाना पड़ रहा है जो की काफी ऊंची है इससे रेल यात्रियों को चढ़ने उतरने में!
काफी परेशानी होती है गौरतलाप है कि स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने के लिए एकमात्र रास्ता यह है पुलिया ही बची है इस पुलिया पर वृद्धजन,बीमार व्यक्ति प्रसूति महिला तथा विकलांग लोगों के लिए यह पुलिया चढ़ना एक ऊंचे पहाड़ को पार करने के बराबर है इसके लिए पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर लगभग 1 साल पूर्व जयपुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नई पुलिया के पास तीन लिफ्ट लगाने के लिए आदेश दिए गए थे, मगर 1 साल बीतने के बाद भी अभी तक नई पुलिया के पास लिपट की सुविधा आम यात्रियों को नहीं मिल पाई है, इस गंभीर समस्या को ध्यान रखते हुए शीघ्र से शीघ्र नई पुलिया के पास लिफ्ट का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
दूसरे समस्या डेमो ट्रेन के समय में परिवर्तन की मांग की गई है कनकपुरा में रेलवे स्टेशन पर संख्या अधिक होने के कारण शाम को पहली ट्रेन जयपुर भोपाल ट्रेन मिलती है जो शाम को 6:25 पर जयपुर चलती है उसमें भीड़ अधिक हो जाती है, जबकि डेमो ट्रेन जयपुर से शाम को 7:05 चलती है, इस समय इस गाड़ी से देनिक रेल यात्रियों को कोई फायदा नहीं मिल पाता है जबकि यही ट्रेन कोरोना काल से पूर्व का समय जयपुर चलने का शाम को 5:20 का था तब दैनिक रेल यात्री समय पर घर पहुंचते थे तथा लंबे रूट की ट्रेन जयपुर भोपाल के रिजर्वेशन कोच में यात्रा करने वाले पैसेंजरों को दैनिक यात्रियों से समस्याओं सामना करना पड़ रहा है
भीड़ होने के कारण मजबूर होकर दैनिक रेल यात्रियों को रिजर्वेशन कोच में जाना पड़ता है इस संबंध में कई बार प्रशासन से अनुरोध किया जा चुका है पुन: मांग की गई है कि डेमो ट्रेन का पूर्व की भांति संचालन समय निर्धारित किया जाए तो एक और दैनिक यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी वहीं अन्य ट्रेन में रिजर्वेशन पर यात्रा करने वाली यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।