सर्दी से पूरे दिन लोग घरों में दुबके रहे
संखवास. क्षेत्र में रविवार सुबह से ही बैमौसम बारिश प्रारंभ हो गई । बेमौसम बारिश किसानों के लिए कहर बनकर टूट पडी है। इसके चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ में खड़ी जीरे की फसले खराब हो रही हैं। कस्बे में सुबह शुरू हुई बारिश रुक रुक कर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा।
तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया। वहीं जहर बनकर बरसा पानी खेतों में खड़ी जीरे की फसलों के लिए बरबादी का कारण बन रहा है। इसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरंे साफ देखी जा रही हैं। किसानों ने बताया इस बेमौसम बारिश से जीरे की फसल में बीमारियों को भी जन्म दे सकती है। यह बारिश जीरे की फसल को नुकसान पहुंचाएगी। वंही दिन भर हुई बारिश से कस्बे में सर्दी बढ़ी जिसके कारण पूरे दिन घरों में दुबके रहे।