संखवास. कस्बे में रविवार को ग्रामीणों ने श्मशान भूमि पर श्रमदान किया। समाजसेवी महावीर जांगिङ ने बताया कि कस्बे के युवाओ ने स्वेच्छा से रविवार को मुक्तिधाम पर श्रमदान किया। जिसमे युवाओ ने पेङ पोधो की सार संभाल कर उनकी देखभाल की। तथा श्मशान भूमि पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की।
पर्यावरण प्रेमी तिलोकराम ईनाणिया ने कहा कि सात माह पूर्व स्वर्ग आश्रम मे अनेक पौधे लगाए गए। उनमे विशेष बात यह है कि सात महीने से प्रत्येक रविवार को पौधो की निरन्तर निराई गुड़ाई कर उनकी सार संभाल करने से पौधे पनपकर बङे हो चुके है। इसके साथ ही निरन्तर हर रविवार को युवा एक आह्वान पर स्वर्ग आश्रम पहुंचकर श्रमदान करते है।इस मौके पर धनाराम निंबङ, राकेश प्रजापत, नवनीत फिङौदा, पप्पू निंबङ, अर्जुन ईनाणिया, धर्माराम निंबङ सहित अनेक युवा मौजूद रहे।