फुलेरा (दामोदर कुमावत) क्षेत्र में रविवार को हुई पहली मावठ(बरसात) से किसानों के चेहरे खिल उठे किसानों का कहना है कि यह बारिश से फसल के लिए अमृत है, जबकि सहायक निदेशक कृषि ( विस्तार)जोबनेर क्लस्टर के डाॅ.प्रेमचंद वर्मा ने बताया कि यह बरसात सामान्य है ।
इससे किसानो को एक सिचाई का सहारा मिला है। इस से चना,जो, गेहु,सरसो तथा रबी की फसलो को फायदा ही फायदा होगा। जहां पर फसलो मे अन्न के दाणे आने लगे है और दुधीया अवस्था मे है उनमें यह अमृत सम्मानहै तथा वर्तमान समय में जिन किसानो की सरसो की फसल मे चेपा रोग लगा था ,अब वह धुल गया है। इस वर्षा का नुकसान तो अगेती बोई गई फसल ,जो पकाव की स्थिती मे है ।
जहां फलफूल झड सकते है।तथा यदि तेज हवा चले तो जो गेहुं की फसले आडी लोट सकती है। गौरतलब है कि 5:30 बजे बाद तेज बरसात आने से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा, कुछ समय की बरसात ने नाले परनाले बहते हुए नजर आने लगे, तो भराव क्षेत्र में पानी भर गया। इस वर्षा से सर्दी बढ़ गई ।