इस स्नेह, मान सम्मान का सदैव ऋणी रहूंगा: राजेंद्र सिंह
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के स्थानांतरण होने पर थाना स्टाफ, व्यापार महासंघ, राजनीतिक व सामाजिक संगठनो तथा पत्रकारों ने उनको भाव भीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने थाना प्रभारी की कार्यशैली, एवं कुशल व्यवहारिकता की प्रशंसा करते हुए कहा किउन्होंनेअपने अल्प काल में लोगों से संपर्क रखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाते हुए,
अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहे, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने उपस्थित जन समूह को कहा किे क्षेत्र का आमजन सतर्क रहकर पुलिस का सहयोग करें तो उस क्षेत्र में अपराध ना के बराबर होंगे। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले थाना प्रभारी को भी ऐसा ही सहयोग दें। विदाई कार्यक्रम के दौरान थाना स्टाफ ने साफा माला प्रतीक, स्मृति, चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वही व्यापार महासंघ साफा माला व उपहार भेंट किया जबकि प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने थाना प्रभारी का साफा व माला पहनकर सम्मान किया, कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र गहलोत ने किया, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने संदेश देते हुए कहा कि जहां तक संभव हो आपसी विवादों को भाई चारे,प्रबुद्ध जनों एवं सीएल जी सदस्यों के साथ बैठकर सुृलझाने का प्रयास करें ।
इस अवसर पर सांभर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव, नरेना थाना प्रभारी,स्थानीय थाना स्टाफ,व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा, प्यारेलाल कुमावत, दयानंद चौधरी, सहित दर्जनो गण मान्य लोग उपस्थित थे।