पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा बैठक का हुआ आयोजन

लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति के सभागार मे प्रधान उगमादेवी गौरा की अध्यक्षता मे साधारण सभा का आयोजन में किया गया।बैठक के दौरान मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू ने बिजली, पानी तथा सड़क सहित अन्य प्रस्तावों से सम्बंधित समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश प्रदान किये।

उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को प्राप्त प्रस्तावों का तुरंत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। विकास अधिकारी किशन सिंह द्वारा गत बैठक की कार्यवाही का विवरण सुनाया गया जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। उपप्रधान गोविंद करण डांगा द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण के निधन होने पर सदन में दो मिनट का मौन रखने की परंपरा कायम की जावें। पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवीलाल रोहिसा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। रियाँबड़ी तहसीलदार सज्जनराम द्वारा राजस्व विभाग की प्रगति के बारे में जानकारी दि गईं ।

सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली ने बैठक में एंजेड़ावार विभागीय चर्चा का आयोजन करवाया। पंचायत समिति सदस्य हाउलाल द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि गर्मी के मौसम से पहले-पहले पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए पेयजल आपूर्ति करावें। इस दौरान उपजिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनराम गौरा, जिला परिषद सदस्य हीराराम, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, चेनाराम गोदारा, सेवली देवी, पूजा देवी, दुर्गा देवी एवं सरपंचगण जसनगर अशोक सांखला, जडाऊ,घेवरी देवी, बीजाथल श्री संग्रामराम बोराणिया, रियांबड़ी गिरधारीलाल माली, जाटावास बाबूड़ी देवी, गवारड़ी बतूल बानो , महिला एवं बाल विकास अधिकारी डालूराम कुमावत सहित अन्य विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer