[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

कोजाराम निम्बड़/ संखवास. कस्बे की शहीद सुरेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को भामाशाह की ओर से सोमवार स्वेटर वितरित किए गए। ठण्ड से ठिठुरते बच्चो को जब स्वेटर पहनाया गया तो उनके चेहरे खिल उठे। सरकारी स्कूल के अध्यापक सुनील कुमार, शिवदयाल ने आए हुए भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया

स्थानीय भामाशाह अखिल भारतीय वीर तेजा संस्थान खरनाल के महासचिव भंवरलाल निम्बड़, पूर्व सरपंच सहदेव निम्बड़, ओमप्रकाश गौड़, मूलाराम, कोजाराम निम्बड़ द्वारा विधालय में छात्र छात्राओं के लिए स्वेटर वितरित किए गए। शारीरिक शिक्षक उर्जाराम जेठू ने बताया की सोमवार को विधालय में 50 स्वेटर का वितरण भामाशाह भंवरलाल निम्बड़ द्वारा किया गया। साथ ही आगे भी सहयोग की बात भामाशाह के द्वारा की गई। कस्बे में सुबह कोहरा छाया रहा। जिसके कारण ठण्ड बढ़ गई वंही दिन में धुप खिली रही। इस दौरान अध्यापक रविंद्र तालेपा, भूटाराम, सुधीर सहित विधालय परिवार मौजूद रहा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]