फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 20 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रारंभ हो चुका है शहर को प्लास्टिक थैली/ कैरी बैग से मुक्त करने एवं डस्टबिन का उपयोग किया जाना आवश्यक होगा।
नगर पालिका मंडल अधिशासी अधिकारी मनीषा चौधरी ने बताया कि समस्त नगर में व्यवसायिक, दुकानदार व ठेलेवाले आदि व्यवसायी प्लास्टिक की थैलियां/केरी बेग का उपयोग नहीं करें। अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग करता पाया गया और डस्टबिन का उपयोग नहीं करता है तो उक्त व्यक्ति या दुकानदार के विरुद्ध प्लास्टिक कैरी बैग मैनेजमेंट 2016 के तहत रूल्स 3(ई) के अनुसार चालान काटते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं व्यापारी दुकानदार ठेले वाले की होगी