शिक्षा में कड़ी मेहनत और लगन से मिलता है अच्छा फल-औलण


रूण फखरुद्दीन खोखर

व्याख्याता चयन होने पर दी विदाई

रूण- मूंडवा पंचायत समिति के गांव रूण में सरस्वती बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जोराराम देपन का स्कूल व्याख्याता पद हिंदी विषय से चयन होने पर विदाई समारोह का आयोजन रखा गया। इस मौके पर संस्था निदेशक संग्रामसिंह औलण ने व्याख्याता जोराराम देपन का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।

इस मौके पर नव चयनित व्याख्याता जोराराम देपन ने कठिन संघर्ष व मेहनत तथा लगन से की गई तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगन बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर संस्था प्रधान पूनाराम जाखड़, शिक्षक,श्रवणराम देपन, भवानीसिंह चारण ,सुंदरलाल देपन, रामचंद्र भटनोखा, मुकेश लालरिया,अयूबखान, दिनेश औलण ,शिक्षिका विजय लक्ष्मी , हनुमान शर्मा, लोकेन्द्र सिंह ,रामदेव तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक उपहार प्रदान किए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer