विप्र जनों ने दी बधाई।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) ब्राह्मण समाज के प्रगति शील संगठन विप्र सेना की गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित एवं विस्तार करते हुए राजस्थान जॉन -1 विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिया ने विप्र सेना (ब्राह्मण महापंचायत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी के निर्देशानुसार फुलेरा तहसील विप्र सेना संरक्षक पद पर फुलेरा निवासी महेश दाधीच को तथा फुलेरा तहसील विप्र सेना अध्यक्ष पद पर नरेना निवासी चांदमल शर्मा को नियुक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिया ने महेश दादी एवं चांदमल शर्मा की गतिविधियां विप्र समाज के प्रति सक्रिय एवं यशस्वी कार्यों से समाज को लाभान्वित करने में अपनी अहम भूमिका निभाने पर आशा व्यक्त की है कि ये समाज के स्तंभ है आगामी समय में ये समाज को प्रगति पथ की ओर ले जाएंगे।
को मध्य नजर रखते हुए इनको नियुक्ति किया है इनकी नियुक्ति कर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इनकी नियुक्ति पर फुलेरा के उद्योगपति रवि फाइनेंस के रवि दाधीच यादरामजोशी,राजूदाधीच, शैलेंद्र शर्मा, संजय पारीक, गौरीशंकर शर्मा , डॉक्टर अविनाश दाधीच, बजरंग जोशी, सांभर से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश शर्मा, सतनारायण जोपट, धर्मेंद्र जोपट, अशोक पारीक, दिनेशशर्मा,व एड विजय शर्मा,रेनवाल से कृष्णकांत शर्मा, गौरी शंकर शर्मा,
महेश शर्मा राजेंद्र शर्मा, पंडित कैलाश शर्मा, बालकिशन शर्मा जबकि नरेना से नवीनलाटा, रमेश लता, सुभाषशर्मा, सुनील दाधीच व पंडित कैलाश शर्मा शास्त्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी एवं प्रदेशअध्यक्ष दिनेशदादिया का आभार जताते हुए संरक्षक महेश दाधीच व अध्यक्ष चांदमल शर्मा को बधाई प्रेषित की है।