राज टैगोर ने नागोर का नाम किया रोशन

लोकपाल भण्डारी

राजस्थान तिरंदाजी संघ द्वारा आयोजित… राजस्थान मिनी सब जूनियर तिरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी जयपुर के चौगान स्टेडियम मे 4 or 5 फेब्रुअरी क़ो हुआ.. जिसमे.. सम्पूर्ण राजस्थान के u-10, u-13, or u-15 वर्ग के 400 बालक बालिकाओ ने भाग लिया..

नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए u-10 वर्ग मे दिव्या हुड़्डा ने ब्रॉन्ज मैडल, हिमांशु कुमावत ने भी ब्रॉन्ज u -15 मे हिमांशी कुमावत ने गोल्ड मैडल or महेंद्र मावर ने भी गोल्ड मैडल हासिल किया इसके साथ अनिल लांछ तथा टीना कुमावत ने फोर्थ रैंक पाकर नेशनल के लिए चयनित हुए l

थांवला गांव तथा राज टैगोर विद्यालय से इस प्रतियोगिता मे 6 खिलाड़ियों का नेशनल चयन हुआ जो आंध्र प्रदेश के विजयवड़ा मे आयोजित होगा, सभी तीरंदाज़ थांवला गांव की CST आर्चरी अकादमी मे रोजाना 4-5 घंटे अभ्यास करते है कोच जगदीश कुमावत ने बताया की हमारे 5 बच्चे इंटरनेशनल की तयारी मे लगे है जो जल्द ही हमारे गांव थांवला or राजस्थान का नाम.. विश्व पटल पर करेंगे l

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer