फुलरा (दामोदर कुमावत) ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन तथा जयपुर मंडल की चारों लाबी पर रनिंग कर्मचारियों की बीट को लेकर प्रशासन की ओर से की जाने वाली छेड़छाड़ के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया
जयपुर लॉबी पर जयपुर मंडल के मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारी की बीट बदलने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा बुलाई गई मीटिंग के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया।
मंडल मंत्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट रूप से बताने का कार्य किया कि भारतीय रेलवे में लोको पायलट के 17000 से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं, जिसमें NWR में 1200 से अधिक पद रिक्त हैं और केवल 228 पर भर्ती की जा रही है, रनिंग की बीट बांदीकुई-आगरा आबूरोड, जयपुर-सवाई माधोपुर की बीट को बदलने के मुद्दे पर जयपुर मंडल के बांदीकुई स्टेशन पर NCR के Crew की दखलअंदाजी को यूनियन के द्वारा प्रदर्शन कर रूकवाई गई थी, तत्पश्चात CFTM, CPTM द्वारा बीट चेंज करने की नीति को महामंत्री मुकेश माथुर द्वारा महाप्रबंधक से चर्चा कर रुकवाने का कार्य किया गया, परंतु CFTM द्वारा इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड तक ले जाया गया जिस पर रेलवे बोर्ड ने NWR, NCR, WCR के अधिकारियों के साथ 7 फरवरी 24 को मीटिंग बुलाने का कार्य किया जिसमें तीनों रेलवे के CELE को बुलाने के साथ-साथ CFTM जयपुर को भी बुलाने का कार्य हुआ,
इस प्रक्रिया के विरोध के लिए AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने मेंबर O&BD रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है और आज बांदीकुई, फुलेरा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, आबू रोड, हिसार, रेवाड़ी लॉबी के साथ-साथ जयपुर लॉबी पर भी विशाल प्रदर्शन किया गया सभा को सहायक मंडल मंत्री अनूप शर्मा, सहायक मंडल मंत्री एवं जयपुर बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा एवं मंडल उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने संबोधित किया इस अवसर पर जयपुर बैंक डायरेक्टर देशराज चौधरी, सतीश ज्यानी, गोपाल चौधरी, मुकुट सिंह, के के सेठी सहित सैकड़ो कर्मचारियों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग दिया