मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के गुणावती क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल पाइप के लिकेज को दुरूस्त करने के लिए खोदा गया गड्डा खोद कर भूल गया। सामाजिक कार्यकर्ता राहुल विश्वास ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व गुणावती की मुख्य सङक पर आए रामदेवरा चौक में पाइप लिकेज दुरूस्त करने के लिए विभाग ने गड्ढा खोदकर लिकेज निकाला और लिकेज जांच के लिए पानी की सप्लाई चालू कर देखा तो लिकेज से पूर्ववत पानी निकल रहा था।
दो दिन पूर्व विभाग ने पुनः खङ्डा खोदा और टी सॉकेट बदलने की योजना बना कर कार्मिक चले गए। तीन दिन से बीच चौराहे पर खुदे इस गड्ढे से चौपहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं वहीं खुला गड्ढा दुर्घटना को भी निमंत्रण दे रहा है साथ ही पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रखी है।