मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत का मकराना आगमन पर शहर के मंगलाना रोड़ पर संचालित युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के नवनिर्माण पीड़ित गौवंश सेवा केंद्र पर स्वागत किया गया।
समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने मंत्री अविनाश गहलोत, खारिया सरपंच देवीलाल कुमावत, भामाशाह सेवाराम दगदी परबतसर का दुपट्टा पहनाकर व समिति का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), व्यवस्थापक रमेश बागड़ी, साकेत बोरावड, भवानी सिंह राठोड़, धर्मवीर गुर्जर, पशुधन सहायक दीपाराम मेघवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।