फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अथक प्रयास से एक स्थाई वारन्ट,5 गिरफ्तारी वारंटी तथा एक जने को 151 के तहत गिरफ्तार किया, जबकि एक स्थाई वारंटी व 8 गिरफ्तारी वारंटीयों ने कोर्ट सिलेंडर किया है।
थाना अधिकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता, तथा जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनुकुमार सिंह द्वारा राज्यसरकार की100 दिवसीय कार्य योजना में वंच्छित फरार अपराधियो की धरपकड़, गिरफ्तारियो हेतु चलाए जारहेअभियान के तहत निर्देश जारी किए प्राप्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसादसोमानी के सुपर विजन व वृत अधिकारी सांभरलेक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,प्राप्तनिर्देशों की पालना में थानाप्रभारी राजेंद्र कुमार ने थाने के जवानों की टीम गठित कर कार्यवाही की गई। जिसके तहत 1 स्थाई वारंट गिरफ्तार,5 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार तथा 1जने को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया जबकि 1 स्थाई वारंटी व 8 गिरफ्तारी वारंटियों ने कोर्ट सरेंडर किया।