फुलेरा (दामोदर कुमावत) ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की तीनों शाखाओं के पदा धिकारियों ने फुलेरा लाबी पर रनिंग कर्मचारियों की बीट को लेकर प्रशासन की ओर से की जाने वाली छेड़छाड़ के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया
फुलेरा लॉबी पर जयपुर मंडल के सह मंडल मंत्री नरेंद्र चाहर के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारी की बीट बदलने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा बुलाई गई मीटिंग के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया।
विशाल प्रदर्शन में नरेंद्र सिंह चाहर, बाबूलाल मीणा,रामसिंहयादव , भव्य ओबेरॉय , लाहट साहब मीणा, सुरेंद्र सैनी, मनोज कुमावत, राम सिंह यादव, मोहन लाल, रूप सिंह , गणेश नारायण, सहित सैकड़ो कर्मचारियों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग दिया।