फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 20 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रारंभ हो चुका है शहर को प्लास्टिक थैली/ कैरी बैग से मुक्त करने एवं डस्टबिन का उपयोग किये जाने को लेकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा एवं पालिका अधिशासी अधिकारी मनीषा चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों की टीम ने कस्बे के प्रमुख बाजारो में गुरुवार को समझाइए अभियान के साथ ही प्लास्टिक थैलियां भी जप्त की गई ।
नगर पालिक अधिशासीअधिकारीमनीषा चौधरी ने बताया कि नगर में व्यवसायिक,दुकानदार व ठेलेवाले,फ्रूट,सब्जी मंडी आदि व्यवसायी प्लास्टिक की थैलियां/केरी बेग का उपयोग नहीं करें। अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग करता पाया गया और डस्टबिन का उपयोग नहीं करता है
तो उक्त व्यक्ति या दुकानदार के विरुद्ध प्लास्टिक कैरी बैग मैनेजमेंट 2016 के तहत रूल्स 3(ई) के अनुसार चालान काटते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं व्यापारी दुकानदार, ठेले वालों की होगी। इस मौके पर व.स. अधिकारी विशाल माथुर, एसबीएम इंजीनियर कृष्ण वाधवानी, कार्यवाहक एस आई राकेश कुमार, फायर मैन विक्रमराठौर, सरवन सैनी,गणेशनारायण सहित कर्मचारी मौजूद रहे