
लक्षमनगढ 9 फरवरी। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ (पंजि.) राजस्थान के प्रदेश महासचिव व महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति (पंजि.) के प्रदेश संयोजक बाबूलाल सैनी ने गुरुवार को जयपुर प्रवास के दौरान बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा से जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर सैनी ने विधायक भागचंद के साथ सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की । इस दौरान ओबीसी महासंघ के प्रदेश महासचिव सैनी ने विधायक भागचंद को लक्षमनगढ आने का भी न्योता दिया।


Author: Aapno City News







