अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सीएलजी सदस्य पुलिस का सहयोग करें: गुलजारीलाल


फुलेरा (दामोदर कुमावत) जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक गुलजारीलाल की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी रूम पर आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सीएलजी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राजकीय पुलिस थाना फुलेरा के प्रभारी कर्ण सिंह, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेशसिंह,स्टेशन अधीक्षक सतीशकुमार,पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा,समाजसेवी महेश दाधीच,एसकेमाथुर,पार्षद पूजा भाटी, रोशन लाल कुमावत, नीरज पुरी व हेमंत कुमार आदि मौजूद थे, इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारीलाल ने सभी सीएलजी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए,

आपराधिक प्रवृत्ती के लोगों, अवैधानिक गति विधियों में लिप्त, हथियार आदि की रोकथाम के लिए तथा उन्होंने कहा कि सीएलजी सदस्य पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप लोगों की पुलिस के लिए अहम भूमिका रहती है।

बैठक में सीएलजी सदस्यों ने रेलवे स्टेशन स्थित औवर ब्रिज एवं प्रवेश द्वार तथा नई बुकिंग विंडो के पास सीसी कैमरे लगाने, सभी प्लेटफॉर्मों पर पुरुष एवं महिला टॉयलेट बनाने, फुलेरा जंक्शन पर हजारों की तादाद में यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है इसके लिए ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट हो, ओवर ब्रिज पर एक्सीलेटर लगाए जाए

जिससे वृद्धजन,विकलांग, बीमार, प्रसूति महिलाओं को चढ़ने उतरने में परेशानी ना हो, तथा सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन क्षेत्र में आवारा पशुओं का आगमन रोका जाए, आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इन सभी बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित कर उचित कार्रवाई के लिए प्रशासन को भेजे जाएंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer