[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गौहितार्थ एकदिवसीय सत्संग का पोस्टर विमोचन किया



संखवास. कस्बे में ग्रामीणों ने सोमवार को आयोजित होने वाली एकदिवसीय सत्संग समारोह का पोस्टर विमोचन किया। समाजसेवी महावीर जांगिड़ ने बताया कि गोहितार्थ आयोजित होने वाली एकदिवसीय सत्संग में संत सुखदेव महाराज श्री श्री 1008 संत सज्जन राम महाराज, संत रामबल्लभ महाराज, संत बस्तीराम महाराज सत्संग में श्रद्धालुओ को प्रवचन सुनायेंगे।

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भीकाराम मेघवाल, शिव हैडा, धनाराम निंबड़, शौकीन बावरी, राधेश्याम सेन, गंगासिंह बडगूजर, मनीष खंडेलवाल, प्रकाश ढोली, लूणाराम फिड़ौदा, मांगीलाल निम्बङ, मनोज सोनी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]