फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम बरडोटी में पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपला कीढाणी पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मे प्रतिभा सम्मान समारोह व भामाशाह सम्मान के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगा रंग प्रस्तुतियां भी दी गई, जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजा कर सराहना की।
इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांभर ब्लॉक सीबीईओ छोटू राम वर्मा रहे और साथ मे पीईईओ मैडम सीमा भटनागर भी उपस्थित रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि वर्मा ने कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापकों एवं ग्राम जनों का आभार व्यक्त किया वही विद्यार्थियों को कहा की छात्र जीवन शिक्षा और खेल दोनों के लिए उपयुक्त है,
यह समय दुबारा लौट के नहीं आएगा इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे और अपने माता-पिता गुरुजनों एवं देश का नाम रोशन करें, स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती कुसुम सूत्रकर, अध्यापक मेवाराम गुर्जर, महेशचंदकुमावत, सोहन लाल चौधरी,बजरंग लाल मौजूद थे इन सभी ने अतिथियों का माला आदि पहनकर स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम में ग्राम वासी भँवर लाल यादव, लक्ष्मी नारायण नागा, सेवा राम वर्मा, भागीरथ, क्षसीताराम, गफूर खान, वार्ड पंच लक्ष्मा देवी, बोदूराम मदनलाल प्रेमचंद एवं समाजसेवी पोखर मल यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।