फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे पेंशनर सोसाइटी की मासिक बैठकअध्यक्ष रमेश चंद वर्मा की अध्यक्षता में वरिष्ठनागरिक परिषद भवन मेंआयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम पिछले माह दिवंगत साथियों को दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही नए सदस्यों एवं भामाशाह कुंज बिहारी शर्मा,कानाराम,मालसिंह, लालचंद कुमावत, दयाल दास, शेषनारायण सैनी, रमेश चंद कुमावत, लाल चंद वर्मा,कृष्णकांत,बिरदा बी, अब्दुल रशीद वीरेंद्र बंसल सुरेश कुमार आदि का माला पहनकर स्वागत किया।

इस मौके पर पेंशनर श्यामलाल सैनी की सुपुत्री कशिश सैनी को राजस्थान बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने व फुलेरा का नाम रोशन करने पर सोसाइटी द्वारा माला व नगर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मीटिंग के दौरान निवेशक शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक सेमिनार का आयोजन मनीष माहेश्वरी निवेश मित्र जो की एक एम एफआइ रजिस्टर्ड म्युचुअल फंड वितरक है,उन्होंने म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शाखा सचिव लालचंद कुमावत ने पिछले माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक को महेश सहाय शर्मा,रमेशचंद कुमावत, सी पी त्रिपाठी, श्यामलाल सैनी, राजेंद्र प्रसादशर्मा,बी एल सरोज, रमेशचंद्र वर्मा ने संबोधित किया।बैठक में लालाराम मीणा, रतनलाल देवांदा, राजकुमार,बनवारी लाल, प्रेमचंद,धन्नालाल,राम प्रसाद , पुरुषोत्तम शर्मा, ललित ओबेरॉय, घनश्याम दत्त,किशनलाल सैनी,राम किशोर,घनश्याम जांगिड़, भगवती प्रसाद डिक्या, गुलाब जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।

Author: Aapno City News






