फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा निवासी सुरेश मिश्रा को राजस्थान दाधीच महा सभा अध्यक्ष बनाए जाने, व महेश दाधीच को फुलेरा तहसील विप्र सेना संरक्षक बनाने पर, राजस्थान विप्र महासभा शाखा फुलेरा की ओर से जोबनेर रोड स्थित विप्र महासभा भवन पर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष राजू दाधीच, सचिव शैलेंद्र शर्मा, गोपाललाल शर्मा, टीकम शर्मा, कमलेश शर्मा, नंद किशोरशर्मा,विमलेश शर्मा, केजीगॉड, दिनेशसुरोलिया, श्यामसुंदरशर्मा,ओमप्रकाश शर्मा, बजरंगजोशी, मुरारी सिंवाल , अशोक शर्मा सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर विप्र सेना के नवनियुक्त संरक्षक महेश दाधीच ने सामाजिक समर सत्ता, नागरिक शिष्टाचार व कुटुंब प्रबोधन पर विचार व्यक्त किया उन्होंने यहां उपस्थित समाज जनों को विश्वास दिलाया कि मुझे जो पद दिया गया है इसके लिए मैं निष्ठा, ईमानदारी और वफादारी के साथ समाज के कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा तथा समाज का विकास करने में पीछे नहीं रहूंगा,
इसी प्रकार दाधीच महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश का जो भार मुझे सोफा है उसके लिए मैं समाज के लोगों के बिना अधूरा हूं मुझे आप पूर्ण सहयोग करेंगे तो मैं समाज के विकास और प्रगति लिए सदैव तत्पर रहूंगा । इस मौके पर आगमी परशुराम जयंती कोभव्यऔर विशाल रूप से मनाने, विप्र भवन पर नवनिर्माण आदि विषयों पर भी चर्चा की गई साथ ही भगवान परशुराम एवं ऋषि दधीचि के नाम के जय घोष भी लगाए गए।