पेंशनर समाज की मासिक बैठक आयोजित।



फुलेरा(दामोदर कुमावत )
राजस्थान पेशनर समाज उप शाखा फुलेरा की मासिक बैठक सोमवार को गणगौरी बाजार स्थित श्रीरामद्वारा सभागार में अध्यक्ष शक्ति सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। पेंशनर समाज के महामंत्री इकरामुद्दीन कुरैशी के मुताबिक बैठक मे अध्यक्ष शाक्त सिंह ने पेंशनर समाज की गति विधियों की जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी के अन्तिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में राज्य स्तरीयअधिवेशन आयोजित किया जायेगा।

जिसमे राज्य भर से 15 से 20 हजार पेंशनरों के भाग लेने की उम्मीद है।बेठक मे आरजीएचएस . योजना में आ रहे गतिरोध को दूर करने के विषय पर पर चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार हर दिन 5 से 7 करोड़ रूपया का भुगतान आरजीएचएस योजना में अधिकृत मेडिकल स्टोर चिकित्सालयों को कर रही है ।इसलिए अब पेंशनर्स को दवा मिलने व ईलाज करवाने में कोई अवरोध नहीं होगा। पेंशन सम्बन्धित समस्याओं को लेकर आये पेंशनरो की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पेशनरों से समस्यों को लिख कर देने का अनुरोध किया गया ताकि प्रान्त द्वारा तैयार किये जा रहे मांग पत्र में जोड़ा जा सके। पेंशनर समाज की मासिक पत्रिका के सदस्य बनाने के साथ ही सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों को पेंशनर समाज के नये सदस्य भी बनाये गये । हेल्पेज इण्डिया के सदस्य मुकेश यादव द्वारा साइबर क्राहिम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई पेंशनर कैलाश सोनी द्वारा उनके साथ साइबर ठगी की जानकारी साझा की गई।अन्त में कार्यकारणी के सभी सदस्यों को दामित्वों को पूर्व निष्ठा व मनोयोग से सम्पादित करने को कहा गया । इस अवसर पर कई पेंशनर उपस्थित थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer