सफाईकर्मी के स्वागत  सत्कार से सामाजिक समरसता का संदेश दिया



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड के ग्राम भैंसड़ा कला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में समाज की अंतिम पंक्ति से वाल्मिकी समाज की सफाईकर्मी लीला देवी का प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथियों द्वारा माला, साफा व  सॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इस दृश्य को देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो गए तथा  मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मण राम कलरु  ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर बल दिया । कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह के रूप में कुंकुम तिलक लगाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही विद्यालय विकास हेतु सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया ।विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गोरा ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर निरंतर लक्ष्य प्राप्ति तक चलने का आह्वान किया।

विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने विद्यालय में टीन शेड निर्माण हेतु  आभार व्यक्त किया।उप जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल ने कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं व सामाजिक समरसता की प्रशंसा की। सीबीईओ प्रहलाद राम तानाण ने एनईपी 2020,मातृभाषा शिक्षण व बाल केंद्रित क्रियाओं के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। प्रधानाचार्य रिया बड़ी प्रमिला देवी ने विद्यालय मे पिछले एक वर्ष की अवधि के विकास कार्य हेतु प्रधानाचार्य दाधीच व उनकी टीम की सराहना की।

तथा कहा कि हमे बताया गया कि यह छोटा सा विद्यालय हे, परन्तु यहां समरसता, मेहमानों के अधिकाधिक आगमन,मान सम्मान के आधार पर यह बहुत बड़े हृदय का विद्यालय हैं। कार्यक्रम में छात्रा कोमल खोरवाल ने सुरीली राग से मां  की महिमा हेतु “मेरी मां के बराबर कोई नहीं” गायन से सभी का मन मोह लिया तथा ‘लक्ष्मी एंड पार्टी’ ने बाल विवाह पर नाट्य का मंचन कर कुरीतियां मिटाने का संदेश दिया। विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहों का  सम्मान किया गया। इस क्रम में विद्यालय के दस अध्यापकों का  भामाशाह के रूप में विधायक ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राम गोपाल दास ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer