[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा आबकारी थाना की बडी कारवाई, नाकाबंदी के दौरान करीब 30 लाख की चंडीगढ निर्मित 405 पेटीयां शराब व ट्रक जब्त चालक गिरफ्तार।


फुलेरा(दामोदरकुमावत)
आबकारी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बीती रात एक अशोक लीलैंड ट्रक में मिल्क रस्क (टोस्ट) कार्टूनों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही चन्डीगढ निर्मित 405 पेटियां अंग्रेजी शराब, व ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने में आबकारी पुलिस ने सफलता हासिल की।

पेट्रोलिंग आफिसर नरेंद्र सिंह सांजू ने बताया कि सोमवार की रात को वे मय जाब्ता नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को आता देख उसे रोक कर पूछताछ करने पर ट्रक चालक द्वारा संतोष जनक जवाब नही देने पर ट्रक की तलाशी लेने पर टोस्ट के कार्टूनों के निचे छुपाकर लाई जा रही

अवैध शराब की 405 पेटीयां अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रूपये बताई, को जब्त कर आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र रामनाथ निवासी कबीरपुर पीएस निजामाबाद जिला आजमगढ़ यूपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में सिपाही सुमेर सिंह, इन्द्र सिंह व बाबू लाल का विशेष सहयोग रहा। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]