[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर हुआ स्वागत

रूण फखरुद्दीन खोखर



महात्मा गांधी राजकिय विद्यालय रूण की छात्रा जन्नत का हुआ चयन 

रूण-महात्मा गांधी राष्ट्रीय विद्यालय रूण की कक्षा 9 की छात्रा जन्नत पुत्री हाजी अनवर अली का इस्पायर अवार्ड में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया प्रधानाध्यापक मिश्रीलाल ने बताया में कार्यरत सर्वोत्तम विचार/ आईडिया देने वाले छात्र छात्रा को पुरस्कार स्वरूप  10 हजार की राशि परियोजना निर्माण के लिए प्रदान की जाती है ।

देश के युवाओं को रचनात्मक खोज के बारे में बताना, छात्र के प्रारंभ जीवन काल से ही प्रतिभा को आकर्षित करना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विस्तार करने हेतु इंस्पायर अवार्ड मानक योजना कार्य कर रही है।  इस मौके पर शिक्षक मदन लाल ,हनुमानराम ,सैंदाराम ,अमरसिंह ,सुमित्रा काला ,ममता आकोदिया ,चेनाराम, लक्ष्मण सिंह ,रजनी देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]