रूण फखरुद्दीन खोखर
धन्य है नोखा के लोग जिनको गुलाबदास महाराज जैसे तपस्वी महापुरुष की जन्मभूमि में जीवन मिला है
रूण-नोखा चांदावता में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रामधाम नोखा के दाता गुलाबदास आश्रम में त्यागी महंत रामप्रकाश महाराज के सान्निध्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
प्रवक्ता गजेंद्र सैन ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन दाता गुलाबदास महाराज की जन्म जयंती भी है और नोखा गुलाबदास महाराज की जन्मभूमि भी है इसलिए आश्रम में रेण पीठाधीश सज्जन राम महाराज उत्तराधिकारी, संत बस्तीराम महाराज, खेजडा धाम के महंत संत पांचाराम महाराज ,कुचेरा दरियाव आश्रम के महंत और भजन सम्राट सुखदेव महाराज, फिरोजपुरा आश्रम से सत्तीमाता, लांबा जाटान से लिछुराम महाराज, संत तुकाराम महाराज सहित अनेक सतों का समागम हुआ। इस अवसर पर आचार्य सज्जन राम महाराज और त्यागी संत रामप्रकाश महाराज और सुखदेव महाराज के सान्निध्य में महा आरती के साथ दीप प्रज्वलित कर धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बाहर से आए सभी भक्तों के साथ संतों ने महाप्रसादी की। अपने ओजस्वी प्रवचन के दौरान रेण पीठाधीश ने कहा कि इस संसार में अनेक प्रकार के जीव होते है जिनमे कई निंदक प्रवृति के तो कई ज्ञानी होते है इसलिए मनुष्य को सदा संतों के बताए हुवे सतमार्ग पर ही चलना चाहिए, क्योंकि संत राम के दूत होते है उनका जीवन सरल और शांत होता है उनके उनका आहार और विचार सात्विक होता है इसलिए इतिहास गवाह है जिन्होने भी संतों का आश्रय लिया, उनका जीवन निखर गया । इसी क्रम में आचार्य ने शिक्षा पर जोर देते हुवे और नशे की ओर बढ़ते समाज की चिंता की बात करते हुवे इससे दूर रहने की बात की । इसी क्रम में आए हुवे सभी संतों ने मधुर राग में वाणी के माध्यम से भजन सुनाए संत राम वल्लभ महाराज और तुकाराम महाराज ने भी दाता गुलाबदास महाराज की जीवनी पर आधारित सुंदर भजन सुनाए।
*रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*
इस अवसर पर आश्रम के त्यागी संत रामप्रकाश महाराज ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन रखा जिसमे पुरुषो युवाओं और माता बहनों ने बड़चढ़ कर रक्तदान किया