रूण फखरुद्दीन खोखर
समस्त विद्यालय परिवार ने लिया भाग
रूण-गुरुवार को पूरे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अवश्य रूप से सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार उत्साह के साथ किया गया ।
इसी के संदर्भ में नोखा चांदावता के राजकीय सेठ खिंवराज चोरड़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोखा चंदावता में भी प्रार्थना सभा में स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया प्रवक्ता गजेंद्र सैन ने बताया कि इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक गोपाल सिंह चांदावत ने सूर्य नमस्कार के साथ बच्चों को योग भी कराए तथा सूर्य नमस्कार और योग करने के शारीरिक फायदे भी बताए।