निर्माण संस्था खंडेल की  मासिक बैठक आयोजित


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में 15 फरवरी को मासिक बैठक का आयोजन हुआ। संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया की  इस बैठक में कार्यक्षेत्र से 522 ग्रामीण जन जिनमें महिला, पुरुष, युवतियां सम्मिलित हुए। बैठक में 25 फरवरी को बालिका संसद 2024 को गठन के लिए दिवस निश्चित किया गया,इसमें 800 सेअधिक बालिकाएं संस्था प्रांगण में 25 फरवरी को सम्मिलित होगी। प्रत्येक 15 से 20 बालिकाओं पर एक सांसद का निर्वाचन होगा । कुल मिलाकर 55 से 60 सांसदों का निर्वाचन होगा, इसी समय प्रधानमंत्री का भी निर्वाचन होगा।

वही 16 फरवरी को बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जाएगा,  इस शिविर में 200 से अधिक बालिकाएं सम्मिलित हो रही है,पेयजल लाभार्थियों की सूची वर्ष 2024-25 के लिए बनानी है, जो इसी माह बनेगी एवं अब पुरुषों के नाम से टोकन दिया जाएगा जो अब तक विगत 17 सालों से आमतौर पर महिलाओं को दिया जा रहा था ।18 वृद्ध जन जो 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं उन्हें विशेष पोषाहार स्वरूप 10 किलो आटा ,1 किलो घी,  2 किलो चीनी और सूजी दी गई । पांच जलघर निर्माणाधीन है जो इस माह पूरे कर लेने पर प्रत्येक को ₹9000 की अनुदान दिया जाएगा ।


बालिका संसद से सीनियर पास यूवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाना है ,उआज  चार गर्भवती माता को पोषाहार दिया गया प्रसव बाद चार अन्य माता को विशेष पोषाहार दिया गया साथ ही एक नवजात बालिका को ड्रेस, झूले और खिलौने भी दिए गए ।
ध्यान रहे हमारे यहां प्रत्येक माह की 15 तारीख को यह बैठक अक्टूबर 1987 से हो रही है इसमें एक बार 500 से अधिक ग्रामीण जन सम्मिलित होते  हैं, प्रत्येक माह कुछ कम होते हैं तो दूसरे नये जुड़ जाते हैं लेकिन यह बैठक हम सबके लिए बहुत उपयोगी आ है । हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ जाता है और ग्रामीणों के साथ सीधी वार्ता करने से उनमें भी उत्साह बढ जाता है । हमारी कोशिश रहती है कि यह बैठक कभी बंद ना हो । आज की बैठक में निर्माण संस्था, खण्डेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा उनकी  टीम में बागेश्वर वर्मा दिलीप, रमेश, ममता देवी , निशा कंवर सम्मिलित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer