फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाना प्रभारी निरीक्षक कर्ण सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर पर गुरुवार को सी एल जी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने सभी सीएलजी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे इस थाने पर 10 दिन ही हुए हैं उन्होंने उपस्थित सदस्यों का परिचय करते हुए कहा कि सीएलजी सदस्य थाना क्षेत्र की जनता व पुलिस के बीच में एक सेतु का काम करते हैं
उन्हें क्षेत्र व लोगों की पूर्ण जानकारी होती है क्षेत्र में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों से भी (वाकिफ) जानकारी रहती है,औरअपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप लोगों की पुलिस के लिए अहम भूमिका रहती है। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने हलवाई बाजार एवं गांधी चौक में अवैध पार्किंग को हटाया जाने, श्री राम नगर अजमेरी गेट की तरफ गस्त बढ़ाने, तेज वाहन चलाने वालों, कम उम्र में वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने की बात रखी गई,
इस पर थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने गंभीरता से लेते हुए समाधान करनेकाआश्वासन दिया।इसअवसर पर फुलेरा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज अहूजा, सेवानिवृत्ति पुलिस निरीक्षक मोर मुकुट सिंह, शिक्षाविद शक्ति सिंह, गजेंद्रसिंहशेखावत, कैलाश चंद धुपड,अलीमुद्दीनजोया, दीपेश सैनी, गोपाल चौधरी, अ. लतीफ कुरैशी,थाना ए असआई रामसहाय समस्त स्टाफ व सीएलजी सदस्य गण मौजूद थे।