[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भुवनेश्वरी माताजी मंदिर के अष्टम स्थापना दिवस पर सत्संग,भजन व महाप्रसादी 


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम जैतपुरा में भुवनेश्वरी माताजी के मंदिर केअष्टम स्थापना दिवस पर पं.कालू महराज व सरपंच श्रीमती ब्रजेश्वरी देवी द्वारा सत्संग भजन व महाप्रशादी का आयोजन शुक्रवार को किया गया!

इस अवसर पर दाधीच महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा एवम दाधीच समाज फुलेरा के अध्यक्ष वेणी गोपाल का साफा व माला पहनकर सम्मान किया गया! इससे पूर्व भुवनेश्वरी माताजी मंदिर के आठवें स्थापना दिवस पर पूजा अर्चना के साथ सत्संग एवं ख्याति प्राप्त गायककारों द्वारा मनमोहक धुनों पर भजनों का आयोजन किया गया।

तथा माता जी के महा प्रसादी का भोग लगाकर हजारों लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर दाधीच समाज फुलेरा द्वारा पं. कालू महराज(देवी उपासक)को शोल ओढ़ा कर स्वागत किया गया!इस अवसर पर दाधीच समाज के वैध गणेश चन्द,विजय गोपाल दाधीच , दिनेश दाधीच, अनिल दाधीच, सुनील दाधीच,ओम प्रकाश दाधीच,रूपेंद्रदाधीच, शिव दयाल दाधीच सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]