एक लड़की पढेगी तो दो परिवारों को मिलेगा फायदा -रेवतराम डांगा


रूण फखरुद्दीन खोखर

गांव रूण की कस्तूरबा स्कूल में हुआ किशोरी मेले का आयोजन

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में शनिवार को शैक्षिक किशोरी मेला का आयोजन हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाइप 3 रूण की प्रधानाध्यपीका सरिता चौधरी ने बताया हर वर्ष की तरह इस शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवतराम डांगा, नागौर एपीसी रामकुमार कस्वा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुंडवा मानाराम पचार व अन्य मेहमानों ने संयुक्त रूप से फिता काटकर मेले का शुभारंभ किया और मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर समाजसेवी और मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवतराम डांगा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव रूण की यह आवासीय स्कूल सफलता के नए आयाम को छू रही है,

इसकी हमें बेहद खुशी है इन्होंने कहा कि ग्रामीणों के विशेष सहयोग से वर्ष 2005 में 50 छात्रों की संख्या के साथ किराए के एक मकान में इस स्कूल की शुरुआत हुई थी और पिछले 19 वर्षों से इस स्कूल ने अब 201 का सफल नामांकन करके शिक्षा और खेल जगत में गांव रूण और मुंडवा ब्लॉक का नाम रोशन किया है, इसी प्रकार ग्रामीणों का सहयोग भी सदा इस स्कूल के साथ रहा है इन्होंने शाला स्टाफ की भी सराहना की और कहा कि आपके प्रयासों से ही अभिभावकों को पूरा विश्वास बना रहता है ,इसी प्रकार इन्होंने कहा कि एक लड़की जब शिक्षा हासिल करती हैं तो दो परिवारों को फायदा मिलता है इसीलिए हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए,

इसी प्रकार इन्होंने राज्य सरकार से किसी भी प्रकार की मिलने वाली योजनाओं का लाभ इस विद्यालय को दिलाने के लिए कहा कि मैं हमेशा तैयार रहूंगा। इस मौके पर मुंडवा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मानाराम पचार, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में आवासीय विद्यालय की प्रशंसा की और छात्राओं से बातचीत की। इस मौके पर विद्यालय की बालिकों द्वारा रंगारंग राजस्थानी और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसमें ग्रामीणों और समाजसेवियों द्वारा आर्थिक योगदान भी स्कूल में दिया गया। कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन सुमनकुमार पारीक ने किया। वही कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रूण सरपंच इंदिरा देवी गोलिया, शिक्षा विभाग के रामकुमार कस्बा, डिस्कॉम मूंडवा के पवन कुमार कुमावत, रूण ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया, कमला देवी गोलिया, उप सरपंच प्रतिनिधि सलमान ,व्यवसायी सैयद शराफत अली, अख्तर अली,वार्ड पंच गणपत शर्मा , फखरुद्दीन खोखर सहित काफी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित थे। इसी प्रकार प्रधानाध्यपीका सरिता चौधरी, वार्डन प्रियंका बगड़िया,शिक्षिका कविता चौधरी ,संगीता चौधरी, किरण चौधरी ,प्रिती कुलश्रेष्ठ, मास्टर ट्रेनर हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार, इंदोकली सिटी स्कूल शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया, शुभकरण शर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर सीमा सेवक ने मेले के सफल आयोजन में 34 स्टालें लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer