लौहार समाज के 22 वें इज्तिमाई शादी सम्मेलन में 22 जोड़ों का हुआ निकाह


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। ऑल राजस्थान जयपुरी लौहार जमाअत का 22 वाँ इज्तेमाई शादी सम्मेलन रविवार को मकराना के नए बाईपास पर स्थित गहलोत आर्ट में आयोजित हुआ। इस दौरान 22 जोड़ों का निकाह अंजुमन के द्वारा निर्धारित काजियों द्वारा पढ़ाया गया।

सम्मेलन के सदर चितावा निवासी अब्दुल हनीफ मुगल ने कहा की समाज में हो रहे फिजूल खर्ची की रोकथाम, समाज में फैली गलत रसुमात को रोकने, आपसी प्रेम भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समय समय पर इज्तेमाई शादी सम्मेलन आयोजित किए जाते है। मकामी सदर हाजी शमसुद्दीन मुगल ने बताया की इज्तेमाई शादी में राजस्थान के साथ साथ गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों के मेहमानों ने सम्मेलन में पहुंचकर दूल्हा दुल्हनों को अपनी दुआओं से नवाजा।


इस दौरान नायब सदर हाजी अब्दुल रशीद दितावत, सेकेट्री शब्बीर अहमद जोया, नायब सेकेट्री सिकंदर अली जोया, मुकामी सेकेट्री अब्दुल हमीद मुगल, खजांची आबिद हुसैन कालुत, मकामी नायब सेकेट्री जाकिर हुसैन दीतावत, खिदमतगार हाजी इमामुद्दीन कालूत, मोहम्मद इस्माइल कालुत, शब्बीर अली चोमू, मोहम्मद आमीन, अब्दुल करीम मुगल, हाजी मुमताज कांठावत सहित हजारों लोगों ने नवविवाहितों को दुआओं से नवाजा। निकाह के बाद काजी मोहम्मद फहीम उस्मानी ने निकाह का खुत्बा पढ़ा और मुल्क में अमन चैन की दुआ की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer