[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निशुल्क कपड़े पाकर खुश हुए गरीब परिवार

रूण फखरुद्दीन खोखर

गांव हिलोड़ी में जरूरतमंदों को बांटे कपड़े

रूण-  गांव हिलोड़ी में मुंबई की संस्था अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा भेजे गए जरूरतमंद गरीब परिवारों को निशुल्क कपड़े सरपंच पपूराम फिड़ोदा के सहयोग से बांटे गए। हिलोड़ी में कार्यक्रम प्रभारी श्रवण जांगिड़ और पप्पूराम कसवा ने बताया  अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई संस्था सें कपड़ों को नागौर भेजने की  व्यवस्था संस्था के निदेशक संजय बोरदिया, प्रह्लाद कुलकर्णी व सोच सयानी के सदस्य हर्ष उडुपी, रवि शोरी ,सिंपल सरकार और   स्वयंसेवक तृप्ति भटनागर और  रूही धामी ने अपने हाथों से मुंबई में खुद कपड़े इकट्ठे करके गरीबों के लिए भेजे हैं।

ग्राम पंचायत हिलोड़ी के समाजसेवी और सरपंच पपूराम फिड़ोदा ने कपड़ा वितरण के दौरान बताया कि गरीबों की सेवा करने से दिल को सुकून मिलता है, इन्होंने अपनी टीम के साथ 50 से ज्यादा गरीब परिवारों को वस्त्र वितरण किए और गरीबों ने कपड़े पाकर खुशी महसूस की और वस्त्र वितरण के दौरान गरीब परिवारों ने अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के प्रबंधक महेंद्र मेहता, प्रभारी फखरुद्दीन खोखर और सरपंच पपूराम फिड़ोदा को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]