ऑल इंडिया रेलवे गार्डस काउंसिल का  स्थापना दिवस मनाया। रेल यात्रियों व माल सुरक्षित पहुंचाने में ट्रेन मैनेजर की महत्वपूर्ण भूमिका: एओएम जांगिड़


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सामुदायिक भवन पर रविवार को ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल का 59वां स्थापना दिवस एवं संरक्षा सेमिनार एक समारोह के रूप में मनाया गया। कार्य क्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर  बलबीरसिंह ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जयपुर मंडल के सहायक परिचालन प्रबंधक मुकेश जांगिड़ एवं विशिष्ट अतिथि  गजेन्द्रप्रसाद मीणा जोनल सचिव,मंडलअध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव व टीआई राजेंद्र सिंहथे।

कार्यक्रमकाआगाज    अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर ड्यूटी के दौरान सतर्कता से काम करते हुए रेलदुर्घटना बचाने वाले ट्रेन मैनेजर्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा ट्रेन मैनेजर,सेफ्टी पॉकेट बुक’ का विमोचन किया गया जिसमें ट्रेन मैनेजर्स को ड्यूटी के दौरान काम में आने वाले जरूरी नियमों को संकलित किया गया है।

हरि प्रसाद प्रजापत,मंडल सचिव द्वारा ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल इतिहास को सबके सामने रखा। ट्रेन मैनेजर्स को गाड़ी संचालन में आने वाली समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।इस पर मुख्यअतिथि  मुकेश जांगिड़ ने बताया कि हजारों यात्रियों एवं माल सुरक्षित पहुंचाने में ट्रेन मैनेजर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी को नियमों की जानकारी रखते हुए कार्य करना चाहिए। यह ट्रेन मैनेजर सेफ्टी पॉकेट बुक ड्यूटी के दौरान आपकी बहुत मदद करेगी।

अन्य वक्ताओं ने भी सभी ट्रेन मैनेजर्स का मार्गदर्शन किया।मंच संचालन एच के मीणा ने किया गया। कार्य क्रम में यातायात निरीक्षक राजेन्द्रसिंह,मनोजकुमावत जोगेंद्रसिंह यादव,प्रहलाद सिंहमीणा,बाबूलाल मीण, गणेशनारायणयादव,राजेश यादव, मुकेशकुमार सैनी, जयप्रकाश मीणा,नीरज वासु,ओम प्रकाश चौधरी, लोकेश जाट, नन्दलाल क्षमीणा, संजय मीणा, नेतराम मीणा, रामचन्द्र मीणा, करण प्रसाद सैनी सहित सैकड़ों ट्रेन मैनेजर एवं सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर्स उपस्थित रहे।

बॉक्स में लगाना
ड्यूटी के दौरान सतर्कता से काम करते हुए रेल दुर्घटना से बचाने वाले ट्रेन मैनेजर
मुकेश कुमार गुर्जर बांदी कुई,मुकेश कड़वासरा, मुरारी लाल एस,रामावतार स्वामी,कुलदीपसिंहजाखड़, राजेंद्र शीला फुलेरा, एवं पंकजगंगवाल जयपुर को सतर्कता पूर्वक कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer