हिलोड़ी गांव के एक खेत में मृत मिले मोर की मौत का खुलासा नही
कोजाराम निम्बड़/ संखवास. कस्बे के निकटवर्ती गांव हिलोड़ी में रविवार को 3 राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था व 2 मृत अवस्था में पड़े मिले। खेत गए किसान की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच मोर के शव को कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं।
वन्य विभाग की टीम ने मरने वाले मोर का पोस्टमार्टम करवाएगी उसके बाद ही पता चल पाएगा कि इन मोरो की मौत कैसे हुई। हिलोड़ी के ग्रामीण हंसराज खुड़खुड़िया, यशपाल, करणवीर, शिव ने बताया कि रविवार सुबह अपने खेत पहुंचे तो वंहा देखा 3 मोर घायल अवस्था में छटपटा रहे हैं। जबकि 2 मोर मृतक अवस्था में पड़े है। इस पर उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोरो को अपने कब्जे में लिया। प्रथम दृष्टया जहरीला दाना खाने से मोरो की मौत हुई है। बाकी पोस्टमार्टम के बाद में ही पता चल पाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में आये दिन राष्ट्रीय पक्षी मोरो की मृत्यु हो जाना चिंता का विषय है।