
संखवास. कस्बे के स्वर्ग आश्रम मे गांव के जागरूक व्यक्तियो ने श्रमदान किया।
समाजसेवी महावीर जांगिङ ने बताया कि कस्बे के अनेक व्यक्ति प्रति रविवार की भांति इस रविवार को भी प्रातःकाल स्वर्ग आश्रम पहुंच कर वहां साफ सफाई का कार्य किया। तथा मुक्तिधाम मे उगाये गये पेङ पौधो की सार संभाल भी की।

इस अवसर पर धन्नाराम निंबङ ने बताया कि हम पिछले कई माह से लेकर आज तक हर सप्ताह रविवार को एक दिन स्वर्ग आश्रम मे श्रमदान करने पहुंच जाते है। जिसमे गांव के अनेको समाज के व्यक्ति सामुहिक रूप से श्रमदान का नेक कार्य करते है। और एक दुसरे को प्रेरित भी करते है। इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी तिलोकराम ईनाणियां, मनीष निंबङज़ अशोक खंडेलवाल, धर्माराम निंबङ, पुखराज सैन, महेंद्र कुंकणा, उमेश निम्बङ सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







